Site icon Hindi Dynamite News

हवाई अड्डों पर कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए अपनाए जाएंगे ये बड़े उपाय

नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि टिकाऊ विमान ईंधन (एसएएफ) का इस्तेमाल बढ़ाने जैसे कई कदम सतत विकास और हवाई अड्डों पर कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए उठाए गए हैं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हवाई अड्डों पर कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए अपनाए जाएंगे ये बड़े उपाय

नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि टिकाऊ विमान ईंधन (एसएएफ) का इस्तेमाल बढ़ाने जैसे कई कदम सतत विकास और हवाई अड्डों पर कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए उठाए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में ग्रीनहाउस गैसों की कटौती के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हवाई अड्डों पर शत-प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल का लक्ष्य हासिल करने के लिए एक खाका भी तैयार किया है।

एएआई ने अपने परिचालन वाले हवाई अड्डों पर ऊर्जा सघनता को कम करने के लिए एक योजना भी बनाई है।

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण को हवाई अड्डों पर शुल्क तय करते समय हरित ऊर्जा के उपयोग से जुड़ी लागत पर भी गौर करने को कहा गया है।

 

 

Exit mobile version