Site icon Hindi Dynamite News

मंत्री की ‘लव जिहाद’ संबंधी टिप्पणी पर मचा घमासान, गरमाई सियासत, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा द्वारा विधानसभा में राज्य में ‘लव जिहाद’ के एक लाख मामले होने की टिप्पणी को लेकर सदन में शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के कुछ सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मंत्री की ‘लव जिहाद’ संबंधी टिप्पणी पर मचा घमासान, गरमाई सियासत, जानिये पूरा मामला

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा द्वारा विधानसभा में राज्य में ‘लव जिहाद’ के एक लाख मामले होने की टिप्पणी को लेकर सदन में शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के कुछ सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि दो दिन पहले लोढा ने ‘लव जिहाद’ के जितने मामले बताए थे, वह तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और राज्य में अंतर धार्मिक शादियों के करीब तीन हज़ार मामले हैं।

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं और आरोप लगाते हैं कि मुस्लिम पुरुष शादी के जरिए धर्मांतरण कराने के लिए हिंदू महिलाओं को प्रलोभन देते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य योगेश सागर, आशीष शेलार और जयकुमार रावल तथा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से संबंधित जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि आव्हाड अपने निर्वाचन क्षेत्र के कारण पक्षपात कर रहे हैं।

आव्हाड मुंब्रा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां मुसलमानों की जनसंख्या अच्छी खासी है।

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आज़मी ने लोढा से माफी की मांग की तो शेलार ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में ‘लव जिहाद’ को रोकने के लिए कानून होना चाहिए।

विपक्ष के नेता अजीत पवार ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से दखल देने और आपत्तिजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने का आग्रह किया।

Exit mobile version