Site icon Hindi Dynamite News

राज्य के बाहर तैनात टीएसआर जवानों के लिए भी मतदान व्यवस्था हो

त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने बुधवार को राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) किरण गिट्टे को पत्र लिखकर त्रिपुरा राज्य राइफल्स के उन जवानों के लिए मतदान की व्यवस्था करने की मांग की है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्य के बाहर तैनात टीएसआर जवानों के लिए भी मतदान व्यवस्था हो

अगरतला: त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने बुधवार को राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) किरण गिट्टे को पत्र लिखकर त्रिपुरा राज्य राइफल्स (टीएसआर) के उन जवानों के लिए मतदान की व्यवस्था करने की मांग की है जो राज्य के बाहर प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

पत्र में लिखा गया है, “ आपको पता है कि राज्य के लगभग दो हजार टीएसआर जवान छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

उनमें से अधिकतर जवान त्रिपुरा के स्थायी निवासी हैं और उनका नाम राज्य के मतदाता सूची में हैं लेकिन प्रावधान के अनुसार, न तो वे ईडीसी प्राप्त करने के हकदार हैं और न ही उन्हें मतदान करने के लिए त्रिपुरा आने के लिए सामूहिक छुट्टी प्रदान की जाएगी। (वार्ता)

Exit mobile version