Site icon Hindi Dynamite News

मेरे इलाके में 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है : अश्विन

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण चेन्नई के लोगों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अपने इलाके में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मेरे इलाके में 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है : अश्विन

चेन्नई:  भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण चेन्नई के लोगों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अपने इलाके में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में में ‘मिगजॉम’ तूफान ने तबाही मचाई हुई है । चेन्नई में मंगलवार को बारिश रूक गई लेकिन जगह जगह काफी पानी जमा है, बिजली कटी हुई है और मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा ।

अश्विन ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है । यही हालत अधिकांश इलाकों की है । पता नहीं क्या विकल्प बचा है ।’’

चेन्नई के रहने वाले अश्विन लगातार शहर की तस्वीरें और वीडियो क्लिप पोस्ट कर रहे हैं ।

उन्होंने सोमवार को क्षतिग्रस्त सड़क की वीडियो डालकर लिखा था ,‘‘ एक दिन और धैर्य रखिये अगर बारिश रूक जाती है । रिकवरी में समय लगेगा । हैशटैग चेन्नई रेंस 2023 ।’’

तमिलनाडु में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं ।

 

Exit mobile version