Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: जिले में नहीं थम रहा वाहन चोरी का सिलसिला

आजमगढ़ में अभी भी गाड़ी चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि अभी पिछले ही दिनों एक बहुत बड़े वाहन चोरों के सरगना को गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके बावजूद भी गाड़ी चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: जिले में नहीं थम रहा वाहन चोरी का सिलसिला

आजमगढ़:  जिले में अभी भी गाड़ी चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि हाल ही में पुलिस के हत्थे एक बड़े वाहन चोर गिरोह का सरगना गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके बावजूद भी यहां गाड़ी चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में फिर से एक चोरी की वारदात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ के ग्राम पटखौली के रहने वाले अवधेश पाठक की स्पलेंडर बाइक को चोरों ने उस समय साफ कर दिया, जब वह सिविल लाइंस के आयकर कार्यालय के पास कुछ काम से गए थे। पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यहां हैरान करने वाली बात यह है कि सिविल लाइंस को शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है और यहां कोतवाली पुलिस चौकी के साथ-साथ एसपी ऑफिस, डीएम आफिस जैसे कई महतवपूर्ण कार्यालय हैं। ऐसे में जब यहां से दिनदहाड़े चोरी की ऐसी वारदातें हो रही हैं तो फिर अन्य का क्या होगा?

Exit mobile version