Site icon Hindi Dynamite News

नजफगढ़ थाने के लॉकअप में चोरी के आरोपी ने कर लिया सुसाइड, मचा हड़कंप,जानिये पूरा मामला

नजफगढ़ थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए 23 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नजफगढ़ थाने के लॉकअप में चोरी के आरोपी ने कर लिया सुसाइड, मचा हड़कंप,जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली: नजफगढ़ थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए 23 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शेख अब्दुला ने नजफगढ़ थाने के हवालात में बुधवार रात 10 बजकर 41 मिनट पर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि उसे चोरी के दो मामलों में संलिप्तता के आरोप में बुधवार को दिन में ही गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी।

उन्होंने बताया कि वह पहले भी दो अपराधिक मामलों में संलिप्त था। हालांकि तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की जांच की जा रही है। थाने के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित कर लिया गया है और इससे घटनाक्रम की पुष्टि की जाएगी।

Exit mobile version