महराजगंज: गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में तबाही मचाने वाले ताउते तूफान का असर कहें या फिर मौसम का बदलाव, जिले में पिछले 24 घंटे से जमकर बारिश हो रही है।
बुधवार को पूरे दिन हल्की बारिश हुई यह सिलसिला 24 घंटों से चल रहा है।
बारिश होने से जहां मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है, वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गर्मी से भी बड़ी राहत मिली है, इसके अलावा मौसम सुहाना होने पर खेतों की जुताई व धान की नर्सरी में भी किसान जुट गए हैं।

