Site icon Hindi Dynamite News

बाढ़ का सबब बनी हिंडन नदी का जलस्तर कम हुआ

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कई इलाकों में बाढ़ का सबब बनी हिंडन नदी का जलस्तर कुछ कम हो गया है लेकिन अब भी कई क्षेत्रों में हालात में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाढ़ का सबब बनी हिंडन नदी का जलस्तर कम हुआ

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कई इलाकों में बाढ़ का सबब बनी हिंडन नदी का जलस्तर कुछ कम हो गया है लेकिन अब भी कई क्षेत्रों में हालात में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।

जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा हिंडन नदी पर बने रेलवे और सड़क पुल से जलकुंभी तथा अन्य कचरा साफ किए जाने के बाद करहेड़ा गांव में बाढ़ का पानी करीब एक फुट कम हो गया है।

हालांकि गांव व सिटी पार्क समेत आसपास की कुछ कॉलोनियों में बाढ़ का पानी अब भी भरा हुआ है।

सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि अटौर नगला गांव में मीनू (42) नामक एक महिला बाढ़ से घिरे अपने घर को देखने आई थी, तभी सड़क के किनारे बने पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से डूब कर उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने आज अपने-अपने घरों में फंसे ग्रामीणों को भोजन के पैकेट और पानी तथा दूध की बोतलें वितरित कीं। बाढ़ के पानी से भरी गलियों में मोटर और हाथ से चलने वाली नावें तैनात की गईं लेकिन अधिकांश लोगों ने अपना घर छोड़ने से इनकार कर दिया है।

 

Exit mobile version