Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिकी सीनेट ने गृहमंत्री के रूप में रेयान जिन्क को मंजूरी दी

अमेरिकी सीनेट ने पूर्व नौसैनिक सील रेयान जिन्क को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंत्रिमंडल में नए गृहमंत्री के रूप में मंजूरी दे दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिकी सीनेट ने गृहमंत्री के रूप में रेयान जिन्क को मंजूरी दी

न्यूयॉर्क: अमेरिकी सीनेट ने पूर्व नौसैनिक सील रेयान जिन्क को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंत्रिमंडल में नए गृहमंत्री के रूप में मंजूरी दे दी। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, रेयान के पक्ष में 68 जबकि विपक्ष में 31 वोट पड़े।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय इंजीनियर के मारे जाने की निंदा की

इस दौरान 17 डेमोक्रेट सीनेटर ने रेयान के पक्ष में वोट किया। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम केन भी थे।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय संघीय भूमि एवं राष्ट्रीय पार्को को प्रबंधित करता है। इनमें से अधिकतर पश्चिमी अमेरिका में हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने मीडिया को फिर कहा 'फर्जी'

इस पद के लिए रेयान को मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के साक्ष्य हैं लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया के दौरान मानव गतिविधियों पर संदेह जताया। (आईएएनएस)

Exit mobile version