Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रेक को किया दुरुस्त, हुई थी ट्रैक को उड़ाने की साजिश, पढ़े ताजा अपडे

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेल मंडल में उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ट्रेक को रविवार देर रात को दुरुस्त कर दिया गया है। ट्रैक को उड़ाने की साजिश की गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रेक को किया दुरुस्त, हुई थी ट्रैक को उड़ाने की साजिश, पढ़े ताजा अपडे

जयपुर:उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेल मंडल में उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल पर विस्फोट की घटना के बाद पटरी क्षतिग्रस्त होने से अवरुद्घ रेल मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने आज सुबह बताया कि विस्फोट कर पटरी क्षतिग्रस्त करने के मामले की जांच करने आये आतंकवादी निरोधक दल (एटीएस) द्वारा रविवार देर रात करीब ग्यारह बजे रेलवे को साइट क्लीयरेंस दे देने के बाद रेलवे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग तीन बजे रेलवे ट्रेक को दुरुस्त कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि अब इस मार्ग पर रेल संचालन शुरू कर दिया जायेगा ।उल्लेखनीय है कि शनिवार रात किसी ने विस्फोट कर पटरी उड़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आने के बाद इस मार्ग पर रेल संचालन बंद कर दिया गया था। (वार्ता)

Exit mobile version