Site icon Hindi Dynamite News

‘फासीवादी ताकतों’ को सबक सिखाने का समय आ गया, सड़क से संसद तक मुंहतोड़ जवाब देंगे : डोटासरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आरपीसीसी) ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार की ‘तानाशाही एवं भाजपा के षडयंत्र’ के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और राजभवन का सांकेतिक घेराव किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘फासीवादी ताकतों’ को सबक सिखाने का समय आ गया, सड़क से संसद तक मुंहतोड़ जवाब देंगे : डोटासरा

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आरपीसीसी) ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार की ‘तानाशाही एवं भाजपा के षडयंत्र’ के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और राजभवन का सांकेतिक घेराव किया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि ‘फासीवादी ताकतों’ को सबक सिखाने का समय आ गया, सड़क से संसद तक मुंहतोड़ जवाब देंगे।

राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा ‘‘राहुल गांधी सत्य के साथ हैं और उन्हें सत्य के मार्ग से कोई नहीं हटा सकता।’’

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा ‘‘देश के लिए दो प्रधानमंत्रियों की कुर्बानी देने वाले परिवार के देशभक्त बेटे को ना कभी डरा पाओगे और ना ही झुका पाओगे।’’

डोटासरा ने कहा, ‘‘इन्होंने (केन्द्र सरकार ने) जितना गलत काम इस देश में किया है वह 70 साल में नहीं हुआ था, इस मोदी सरकार को इसके लिए सबक सिखायेंगे.. इनको सत्ता से हटायेंगे.. इनको मुंह तोड जवाब देंगे सड़क पर भी देंगे.. सदन में भी देंगे।’’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की आजादी में योगदान,बलिदान त्याग, तपस्या करने वाली पार्टी के नेता हैं।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल गांधी देश के लिये अपने आप को कुर्बान करने वाली इंदिरा गांधी के पोता और राजीव गांधी के बेटे हैं.. जो ना डरा है ना डरेगा.. ना झुका है ना झुकेगा।’’

उन्होंने चेतावनी देते कहा, ‘‘ पूरे देश में जेले भर देंगे.. इनको (केंद्र सरकार को) जगह नहीं मिलेगी। इन फासीवादी ताकतों को सबक सिखाने का समय आ गया है।’’

डोटासरा ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा, ‘‘ खडे़ होकर इनका मुकाबला कीजिए, इनको मुंह की खानी पडे़गी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को सच बोलने की सज़ा दी जा रही है, जनता के मुद्दों पर उनकी आवाज़ दबाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा गया।

Exit mobile version