Site icon Hindi Dynamite News

युवक को बाघ ने बनाया अपना निवाला, शौच के दौरान इस तरह किया हमला, क्षेत्र में दहशत

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 22 वर्षीय एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
युवक को बाघ ने बनाया अपना निवाला, शौच के दौरान इस तरह किया हमला, क्षेत्र में दहशत

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 22 वर्षीय एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मानपुर पुलिस थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मेरावी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के मानपुर रेंज के बफर जोन के मझखेता बीट के कुंभई गांव में हुई।

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान अनुज बैगा के रूप में की गई है।

मेरावी ने बताया कि युवक रात में आठ से नौ बजे के बीच चमकुई नाले में शौच के लिए गया था, जहां झाड़ियों में छिपे हुए बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि बाघ ने युवक के शरीर के ऊपरी हिस्से को खा लिया।

मेरावी ने बताया कि रविवार तड़के पांच बजे के करीब जब लोग घरों से निकले, तो उन्होंने बैगा के शव को देखा और वन विभाग एवं पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर वन अधिकारी एवं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

मेरावी ने बताया कि वन अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version