Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा का आग़ाज़ योगी के गढ़ में, गोरखपुर और कुशीनगर में कार्यक्रम हुआ तय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को अडिग मान रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13 नवंबर से अपनी समाजवादी विजय यात्रा का तीसरा चरण शुरू करने जा रहे है। उनका विजय यात्रा रथ योगी के गढ़ गोरखपुर से शुरू होने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा का आग़ाज़ योगी के गढ़ में, गोरखपुर और कुशीनगर में कार्यक्रम हुआ तय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भाजपा समेत सीएम योगी को घेरने में जुटे पूर्व सीएम अखिलेश यादव योगी के गढ़ यानि गोरखपुर से अपनी समाजवादी विजय यात्रा के तीसरे चरण का आगाज करने जा रहे हैं। इस बार अखिलेश यादव सीएम योगी के गढ़ में ही जनता के बीच जाकर भाजपा समेत योगी सरकार को घेरेंगे। समाजवादी विजय यात्रा का तीसरा चरण गोरखपुर से कुशीनगर तक 13 नवंबर से शुरू होगा।

समाजवादी विजय रथ यात्रा गोरखपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी। एयरपोर्ट से कुसम्ही,जगदीशपुर, सोनबरसा होते हुए विजय यात्रा कुशीनगर पहुंचेगी। 

समाजवादी विजय यात्रा के तीसरे चरण का आगाज 13 नवंबर से

अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का कार्यक्रम 

1) शनिवार 13 नवम्बर को सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे अखिलेश यादव, करेंगे जनसंपर्क। 
2) गोरखपुर से विजय रथयात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचेंगे अखिलेश यादव।
3) 13 नवम्बर को कुशीनगर में करेंगे रात्रि विश्राम।
4) 14 नवम्बर को विजय रथयात्रा के बाद कुशीनगर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे अखिलेश यादव। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इससे पहले दो बार समाजवादी विजय यात्रा निकाल चुके हैं। सपा की इस विजय रथ यात्रा को भारी समर्थन मिलता दिखा और जगह-जगह अखिलेश यादव के स्वागत के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम जनता का जनसैलाब उमड़ता देखा गया। 

अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को समाजवादी विजय यात्रा का आगाज किया था। पहली समाजवादी विजय यात्रा कानपुर से हमीरपुर तक निकाली गई थी। इस विजय यात्रा के दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद राजाराम पाल अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हुए।

समाजवादी विजय यात्रा के जरिये अखिलेश यादव सीधे जनता से संवाद करते आये हैं। गोरखपुर से कुशीनगर तक की अपनी तीसरी समाजवादी विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव सीधे जनता के बीच जाकर उनसे बात करेंगे।

पहली समाजवादी विजय यात्रा के शुभारंभ पर सपा ने कहा कि अखिलेश यादव की यह विजय रथ यात्रा दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिये, गरीबों को जीवन यापन की सुविधाएं उपलब्ध कराने, मजदूरों को रोजगार, किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी को खत्म करने, बेरोजगारों को रोजगार, व्यापारियों की दिक्कतों को खत्म करने, महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी, छात्रों-युवाओं के सुखद भविष्य को सुनिश्चित करने जैसे कई उद्देश्यों के लिये की जा रही है।

बता दें कि यह ऐसा पहला अवसर नहीं है, जब अखिलेश यादव पहली बार पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हों। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की अगुवाई में 2012 में भी समाजवादी क्रांति रथ चलाया था, जिसका पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिला और बाद में सपा समेत अखिलेश यादव सत्ता के शीर्ष पर भी पहुंचे। 

Exit mobile version