फतेहपुर: जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक चोर को लोगों द्वारा घर से खींचकर जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जनता द्वारा चोर को जबरदस्त तरीके से सबक सिखाया गया। पुलिस अब वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
जनाकरी के मुताबिक वर्मा तिराहा के पास एक महिला जब बाजार जा रही थी, तभी एक युवक ने उसके गले से चेन झपट ली और भागने लगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवक जब भागते हुए पास के एक घर में घुसा तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे घर से बाहर खींच लाए। उसके बाद, आरोपी की जमकर धुनाई की गई। इस घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चोर को भीड़ द्वारा बाहर खींचा जा रहा है और उसकी पिटाई की जा रही है। वीडियो में आरोपी के खिलाफ गुस्से से भरे स्थानीय लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो के बाद स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी ने इस मामले की जानकारी से इंकार किया है, हालांकि उनका कहना है कि हो सकता है मामला हरिहरगंज चौकी प्रभारी के पास हो, जिसके लिए जानकारी ली जा रही है। लोगों का कहना है कि इस युवक ने पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिससे इलाके में उसकी पहचान बन चुकी थी।
अब पुलिस उस युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।