Site icon Hindi Dynamite News

अटॉर्नी जनरल वेंकटरमणि बोले- सुप्रीम कोर्ट को छोटे-छोटे मामलों की सुनवाई में उलझाये रखना बंद किया जाना चाहिए

देश के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने उच्चतम न्यायालय में मामलों की बढ़ती संख्या को कम करने की आवश्यकता पर शनिवार को जोर दिया। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अटॉर्नी जनरल वेंकटरमणि बोले- सुप्रीम कोर्ट को छोटे-छोटे मामलों की सुनवाई में उलझाये रखना बंद किया जाना चाहिए

नई दिल्ली: देश के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने उच्चतम न्यायालय में मामलों की बढ़ती संख्या को कम करने की आवश्यकता पर शनिवार को जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सरकार उच्च न्यायालयों से मामलों के भारी प्रवाह के साथ-साथ अंतहीन वैधानिक अपीलों के साथ सर्वोच्च न्यायालय पर बोझ बढ़ाना बंद करे।

वेंकटरमणि ने उच्चतम न्यायालय में संविधान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के लिए एक मुकदमेबाजी नीति की आवश्यकता है ताकि हर मामला मुकदमेबाजी का विषय न बने। (भाषा)

Exit mobile version