उत्तराखंड की इस लड़की की हुस्न की अदाओं पर फिदा हो गया साउथ का सुपरस्टार, बनेगी सबसे ताकतवर घराने की बहू

तेलुगू फिल्म अभिनेता वरुण तेज और अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने सगाई कर ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2023, 5:29 PM IST

हैदराबाद: तेलुगू फिल्म अभिनेता वरुण तेज और अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने सगाई कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों कलाकारों ने अपनी सगाई की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। दोनों ने ‘मिस्टर’ और ‘अंतरिक्ष 9000 केएमपीएच’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

शुक्रवार शाम को हुई सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए 33 वर्षीय तेज ने लिखा है, ‘‘मुझे अपना प्यार मिल गया, लावण्या’’

सगाई में तेज ने जहां सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना, वहीं लावण्या ने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी।

खबरों के मुताबिक, सगाई समारोह में जोड़े के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

वरूण तेज दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता-निर्माता नागेन्द्र बाबू के पुत्र हैं। वह सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भांजे और राम चरण, अल्लू अर्जुन, साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज के भाई हैं।

देहरादून में पली-बढ़ीं त्रिपाठी ने 2006 में फेमिना मिस उत्तराखंड जीता था। उन्होंने हिन्दी टीवी शो ‘प्यार का बंधन’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और 2012 में पहली तेलुगू फिल्म ‘अंदला राक्षसी’ की।

Published : 
  • 10 June 2023, 5:29 PM IST

No related posts found.