मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने 2024-24 के लिए निचले सदन की विशेषाधिकार समिति गठित की।
इस 15 सदस्यीय समिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के तीन विधायक, कांग्रेस के दो विधायक, सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाले दो निर्दलीय विधायक, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के दो विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह विधायक शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरतलब है कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े के किसी विधायक को समिति में जगह नहीं मिली।

