Site icon Hindi Dynamite News

टाटा मोटर्स के इस मॉडल की बिक्री ने मचाई धूम, जानिये कितनी गाड़ियां बिकी

टाटा मोटर्स ने अपने टियागो मॉडल की पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टाटा मोटर्स के इस मॉडल की बिक्री ने मचाई धूम, जानिये कितनी गाड़ियां बिकी

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपने टियागो मॉडल की पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वाहन कंपनी ने बयान में कहा, “ṇअंतिम एक लाख गाड़ियों की बिक्री मात्र 15 माह में हुई है, जो ग्राहकों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।”

टियागो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक विकल्पों में उपलब्ध है। इसके अलावा टियागो एनआरजी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) से प्रेरित डिजायन में आती है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों संस्करणों में उपलब्ध है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा मोटर्स पैसेंजर वहीकल्स के विपणन प्रमुख विनय पंत ने  बताया कि बीते वित्त वर्ष में टियागो खरीदने वाले 71 प्रतिशत ग्राहकों ने इसे अपने पहले वाहन के रूप में खरीदा था।

उन्होंने बताया कि टियागो की 60 प्रतिशत बिक्री शहरी बाजार में हुई है और शेष 40 प्रतिशत बिक्री ग्रामीण बाजार में हुई है।

Exit mobile version