Site icon Hindi Dynamite News

हासन सीट को लेकर देवगोड़ा परिवार में दरार बढ़ी, जानिये किया है विवाद

कर्नाटक की हासन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के परिवार में दरार बढ़ने के बीच मंगलवार को जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ ‘‘शकुनि’’ उनके भाई एच डी रेवन्ना को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हासन सीट को लेकर देवगोड़ा परिवार में दरार बढ़ी, जानिये किया है विवाद

हुब्बाली/हासन: कर्नाटक की हासन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के परिवार में दरार बढ़ने के बीच मंगलवार को जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ ‘‘शकुनि’’ उनके भाई एच डी रेवन्ना को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा कि उनके पिता और जद (एस) के संरक्षक देवेगौड़ा भी उनके बड़े भाई एवं पूर्व मंत्री रेवन्ना को समझाने में असमर्थ हैं। उन्होंने इसे ‘‘दुर्भाग्य’’ करार दिया।

रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना हासन सीट से चुनाव लड़ने का दावा जता चुकी हैं जबकि कुमारस्वामी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भवानी को इस सीट से टिकट नहीं दिया जाएगा और इसके बजाय पार्टी के किसी ‘‘वफादार कार्यकर्ता’’ को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

कुमारस्वामी ने दोहराया की हासन सीट पर किसी तरह का समझौता करने का कोई सवाल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने डेढ़ साल पहले ही कहा था कि हासन में भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए हमारे परिवार के सदस्य को उम्मीदवार बनने की जरूरत नहीं है। पार्टी में हासन से एक साधारण कार्यकर्ता को मैदान में उतार कर चुनाव लड़ने का हौसला है।’’

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘परिवार को बर्बाद करने के लिए हासन में शकुनि (महाकाव्य महाभारत में एक चरित्र) हैं … ये शकुनि बरगलाते हैं। कुरुक्षेत्र का युद्ध क्यों हुआ, यह शकुनि के आचरण के कारण हुआ था। यह इस मिट्टी का इतिहास है और इस देश में ऐसी चीजें होती रही हैं।’’

 

Exit mobile version