Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी में इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिये जल्द होगा नई योजना का ऐलान

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना पर जल्द अमल किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी में इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिये जल्द होगा नई योजना का ऐलान

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना पर जल्द अमल किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने राज्य विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य मोहम्मद फहीम इरफान द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

शर्मा ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने घोषणापत्र में इस बारे में वादा किया है। वित्त मंत्री ने राज्य के बजट में इस संबंध में प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के आदेश पर बहुत जल्द इसका कार्यान्वयन किया जाएगा।’’

गौरतलब है कि राज्य की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में 1,500 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया है। इसे उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को नकद सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह राज्य में किसानों के स्वामित्व वाले लगभग 14 लाख बिजली से चलने वाले निजी ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह योजना अब तक राज्य में लागू नहीं हो सकी है।

सपा सदस्य इरफान के एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 2019-2020 के बाद राज्य में बिजली दरें नहीं बढ़ाई गई हैं।

Exit mobile version