राष्ट्रपति आज गया में दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया जिले में स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शुक्रवार को शामिल होंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2023, 11:21 AM IST

पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया जिले में स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शुक्रवार को शामिल होंगी।

राज्य की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में दीक्षांत समारोह में भाग लेने से पहले मुर्मू गया में विश्व धरोहर स्थल भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर का भी दौरा करेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राष्ट्रपति के गया दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं।

राष्ट्रपति करीब 11 बज कर 50 मिनट पर महाबोधि मंदिर पहुंचेंगी। समझा जाता है कि वह गर्भगृह में बुद्ध प्रतिमा पर प्रार्थना करेंगी और पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे 'वज्रासन' पर पुष्प अर्पण करेंगी।

सीयूएसबी का दीक्षांत समारोह दोपहर करीब तीन बजे शुरू होगा। समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी शामिल होंगे, जिसमें कई छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रपति बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना और मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं थी।

उन्होंने बुधवार को राज्य के दौरे के पहले दिन बिहार के चौथे कृषि रोड मैप (2023-2028) का लोकार्पण किया था और पटना शहर में श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया था।

 

Published : 
  • 20 October 2023, 11:21 AM IST

No related posts found.