Site icon Hindi Dynamite News

तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी

तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी

हैदराबाद: तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई  है।

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में कहा कि रविवार से मंगलवार तक राज्य के छिटपुट हिस्सों में लू चलेगी।

विभाग ने लोगों को धूप में निकलने से बचने और जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। 

शनिवार को तेलंगाना के रामगुंदम में पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। खम्मम और हैदराबाद में अधिकतम तापमान क्रमश: 45 और 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।

तेलंगाना के कई हिस्से करीब एक महीने से लू की चपेट में हैं और कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार चला गया। (भाषा) 
 

Exit mobile version