Site icon Hindi Dynamite News

चौक बाजार से 24 नर्सरी तक जाने वाला रास्ता बदहाल, कोई पूछने वाला नहीं

जिले में सड़कों की हालत बेहद खराब है। बारिश के पहले जगह-जगह टूटी सड़कों ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चौक बाजार से 24 नर्सरी तक जाने वाला रास्ता बदहाल, कोई पूछने वाला नहीं

चौक (महराजगंज): चौक बाजार से 24 नर्सरी तक जाने वाला रास्ता जो बीच में एक नाला पड़ता है वहां पर बारिश की वजह से रास्ता खराब हो गया था जो आज वहां पर जेसीबी द्वारा मिट्टी गिराया जा रहा है और गिराने का काम 24 नर्सरी के कोटेदार द्वारा हो रहा है।

लगभग 12 साल से पुल क्षतिग्रस्त है, नेता हर साल आश्वासन देते हैं कि जल्द से जल्द पुल और सड़क का निर्माण होगा लेकिन कुछ नहीं हुआ इस साल बारिश में 24 नर्सरी और हथियहवा बलुवहिया नर्सरी बहुत परेशानियों की सामना करना पड़ेगा अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो भगवान के भरोसे वह रहता है इसलिए नागरिकों की मांग है कि सड़क और पुल निर्माण कराएं।

Exit mobile version