Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: फ्युल पम्प पर डीजल भरवाते ही यात्री बस में लगी आग, चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

इंदौर में रविवार को ईंधन पम्प पर डीजल भरवाते वक्त एक यात्री बस में आग लग गई, लेकिन चालक और परिचालक की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीदों के मुताबिक इस हादसे के दौरान बस का चालक और परिचालक, दोनों झुलस गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: फ्युल पम्प पर डीजल भरवाते ही यात्री बस में लगी आग, चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

इंदौर: इंदौर में रविवार को ईंधन पम्प पर डीजल भरवाते वक्त एक यात्री बस में आग लग गई, लेकिन चालक और परिचालक की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीदों के मुताबिक इस हादसे के दौरान बस का चालक और परिचालक, दोनों झुलस गए।

यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अग्निशमन विभाग के एक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि तीन इमली चौराहे के पास स्थित ईंधन पम्प पर डीजल भरवा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई।

घटना के चश्मदीदों में शामिल हुकुम भालसे के मुताबिक डीजल भरवाते वक्त बस में धमाके के साथ आग लगी और ईंधन टैंक के पास खड़ा इसका चालक झुलस गया।

उन्होंने बताया कि लपटों की जद में आते ही बस चालक तेजी से ईंधन पम्प से दूर भागा, जबकि करीब 25 यात्री इस वाहन से नीचे उतरकर दौड़ लगाते नजर आए।

भालसे ने बताया कि हादसे के दौरान बस के परिचालक ने हिम्मत दिखाई और वह जलती बस को चलाकर इसे ईंधन पंप से करीब 200 मीटर दूर मुख्य सड़क पर ले गया, हालांकि इस दौरान परिचालक भी मामूली तौर पर झुलस गया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले कि अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर लपटों पर काबू पाता, बस काफी हद तक जल चुकी थी।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में झुलसे चालक और परिचालक को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Exit mobile version