Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: घर में घुस कर प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक हत्या, बदमशों ने चलायी ताबड़तोड़ गोलियां

गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: घर में घुस कर प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक हत्या, बदमशों ने चलायी ताबड़तोड़ गोलियां

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव में शनिवार रात करीब नौ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने 45 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदार नवीन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।

पुलिस के मुताबिक, तीन लोग घर में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलायी, जिसमें फायरिंग की, जिसमें भारद्वाज को चार गोलियां लगीं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निमिष पाटिल ने कहा कि गोलियां चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी भारद्वाज के घर पहुंचे और उसको एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस मकान के सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है, जिसमें हमलावर नजर आ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, नवीन भारद्वाज की बेटी ने छह महीने पहले खुदकुशी कर ली थी। नवीन भारद्वाज के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है जो घटना के समय घर पर नहीं थे।

एसीपी पाटिल ने कहा, 'प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना रंजिश का नतीजा है।'

Exit mobile version