Site icon Hindi Dynamite News

शारदा नदी में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत ..

सीतापुर में रविवार को शारदा नदी में डूबने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और जब बच्चों को बचाने के दौरान 2 महिलाएं भी नदी में डूबने लगीं तो ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचा लिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शारदा नदी में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत ..

सीतापुर: सीतापुर में जानवर चराने निकले  तीन बच्चों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल ये बच्चे जानवर चराने घर से निकले थे और जानवर चराने के दौरान ही नदी में नहाते समय यह हादसा हुआ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसंतीपुर गांव के तीन बच्चे रुसियान,मनोज और रुबीना आज सुबह जानवर चराने गये थे। बाद में तीनों पास में बहने वाली शारदा नदी में नहाने उतरे और नहाते हुये ही तीनों अचानक डूबने लगे। उन्हें डूबता देख पास की कुछ महिलायें बचाने दौड़ पड़ी इसी दौरान वे भी गहरे पानी में डूबने लगी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने महिलाओं को बाहर निकाला। साथ ही तीनों बच्चों की लाश भी बाहर निकाली।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version