Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी, जलजमाव ने बढ़ाई परेशानियां

तमिलनाडु के कई इलाकों में रात भर हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2022, 3:15 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के कई इलाकों में रात भर हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। श्रीलंका के तट पर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से चेन्नई एवं पड़ोसी कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई।

बारिश के कारण शहर में कुछ जगहों पर जलजमाव हो गया।

रामानाथपुरम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और राज्य में कई तटीय इलाकों में भी बारिश हुई।

चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और विल्लुपुरम सहित कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित की गई थी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि श्रीलंका के तट पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है और अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक जोर पकड़ने की आशंका है। इसके 12 नवंबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

इस बीच, पड़ोसी पुडुचेरी में बृहस्पतिवार रात से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों और कॉलेजों में शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी है।(भाषा)

Published : 
  • 11 November 2022, 3:15 PM IST

No related posts found.