लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद दुर्दांत अपराधी और माफिया तत्वों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 30 जेलों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और उनके अपग्रेडेशन का काम फरवरी तक पूरा कर लिया जायेगा।
गृह विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विभाग की ओर से शासन को इस संबंध में पिछले साल एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था
जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में करीब 976 लाख रूपये का बजट जारी करने का निर्देश दिया था। (वार्ता)

