Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: 17 या 18 जुलाई को हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं सियासी गलियारों में जोर पकड़ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये जानिये केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार से जुड़ा सबसे बड़ा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: 17 या 18 जुलाई को हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार

नई दिल्ली: देश के सियासी गलियारों में पिछले कुछ दिनों से मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं हैं। लोक सभा चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल की अटकलें मीडिया की सुर्खियों में है। सरकार में भी अंदरखाने इसकी तैयारियां चल रही है। यह मौजूदा मोदी सरकार का अंतिम कैबिनेट विस्तार होगा, जो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सियासी बिसात की मजबूती और रणनीतिक जीत के लिए जरूरी भी माना जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार 17 या 18 जुलाई को हो सकता है। इस विस्तार के जरिये पीएम मोदी ऐसे चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं, जो जनता के बीच ज्यादा विश्वसनीय, आम चुनाव के लिहाज से अधिक मजबूत और सियासी समीकरणों पर खरे उतरने वाले हों। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 16 जुलाई तक फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। फ्रांस की यात्रा से लौटने के दो दिन बाद 19 जुलाई को संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक होनी है और 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा समेत समय के सभी पहलुओं के मद्देनजर 17 और 18 जुलाई की दो तिथियां खाली है, जिसमें पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। 

यह भी एक गजब संयोग है कि पीएम मोदी ने इससे पहले जुलाई के इसी सप्ताह यानी 21 जुलाई 2021 को अपने मंत्रिमंडल का अंतिम विस्तार किया था और अब दो साल बाद पुरानी तिथि के आसपास ही वे मंत्रिमंडल का फिर विस्तार कर सकते हैं।  

Exit mobile version