Site icon Hindi Dynamite News

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक कल से यहां होगी शुरू, जानिये क्या है मुद्दे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक रविवार को यहां शुरू होगी और इसमें सामाजिक सौहार्द का माहौल बनाने, लोगों को उनके कर्तव्य निभाने तथा आत्म-निर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक कल से यहां होगी शुरू, जानिये क्या है मुद्दे

समालखा (हरियाणा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक रविवार को यहां शुरू होगी और इसमें सामाजिक सौहार्द का माहौल बनाने, लोगों को उनके कर्तव्य निभाने तथा आत्म-निर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि तीन दिवसीय बैठक में 2025 में संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर उसकी विस्तार योजना की समीक्षा भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत 1400 से अधिक पदाधिकारी भाग लेंगे।

आंबेकर के अनुसार बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महासचिव बी एल संतोष भी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद समेत संघ से जुड़े 34 संगठनों के पदाधिकारी भी इसमें भाग लेंगे।

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की सर्वोच्च नीति निर्णायक इकाई है।

 

Exit mobile version