Site icon Hindi Dynamite News

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास की यात्रा का मंगलवार को डिब्रूगढ़ में समापन, जानिये इसकी खास बातें

दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा का समापन करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास की यात्रा का मंगलवार को डिब्रूगढ़ में समापन, जानिये इसकी खास बातें

नयी दिल्ली: दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा का समापन करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाने के बाद एमवी गंगा विलास ने वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू की।

आईडब्ल्यूएआई ने एक बयान में कहा, “एमवी गंगा विलास 28 फरवरी को डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा का समापन करेगा। उसी दिन डिब्रूगढ़ में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तत्वावधान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।”

इस कार्यक्रम में बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के साथ शामिल होंगे।

यह क्रूज पटना साहिब, बोधगया, विक्रमशिला, ढाका, सुदरबन और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के रास्ते 28 फरवरी को डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज अपनी यात्रा के 50 दिनों में 3,200 किमी की दूरी तय करेगा।

Exit mobile version