Site icon Hindi Dynamite News

यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, जानिये सबको सीख देने वाला नोएडा का ये मामला

गौतम बुद्ध नगर पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को सामने आया जब उसने मेट्रो स्टेशन के पास भूख और बीमारी की हालत में रह रहे चार बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें खाने-पीने का सामान दिया तथा उनका उपचार करवाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, जानिये सबको सीख देने वाला नोएडा का ये मामला

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को सामने आया जब उसने मेट्रो स्टेशन के पास भूख और बीमारी की हालत में रह रहे चार बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें खाने-पीने का सामान दिया तथा उनका उपचार करवाया।

बताया जाता है कि बच्चों को छोड़कर उनकी मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई जिसके बाद ये बच्चे मेट्रो स्टेशन के पास बदहाल जीवन गुजार रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूरजपुर थाने के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया, 'मुझे आज सूचना मिली कि डेल्टा मेट्रो स्टेशन के पास चार बच्चे रह रहे हैं और इनमें से कुछ बीमार हैं। सूरजपुर पुलिस के एक दल ने वहां पहुंचकर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच के बाद पता चला कि तीन बच्चों की हालत सामान्य है और एक बच्चे को बुखार है।'

एसएचओ सिंह ने बताया, ‘‘छोटा बच्चा करीब छह माह का है। तेज बुखार से पीड़ित इस बच्चे का ‘द होप’ अस्पताल में इलाज जारी है। बाकी बच्चे ठीक हैं। फिलहाल सभी बच्चों को पुलिस निगरानी में रखा गया है।’’

Exit mobile version