Site icon Hindi Dynamite News

महाराजगंज: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बारह कंजड़ परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक

नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 8 गांधीनगर में स्थित कंजड़ बस्ती में आज दोपहर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बारह लोगों की गृहस्थी जल कर खाक हो गई। आशियाना सहित घर मे रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराजगंज: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बारह कंजड़ परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक

महाराजगंज: नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 8 गांधीनगर में स्थित कंजड़ बस्ती में आज दोपहर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बारह लोगों की गृहस्थी जल कर खाक हो गई। आशियाना सहित घर मे रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया।        

                           

बताते चलें कि कंजड़ बस्ती के निवासी सिद्धां,राजकुमार ,गुरदीन, पिंटू, जानी, चुन्नीलाल, छन्नू, कृष्णा, वकील, अवधेश, मुकेश, फूल सिंह , के मकानों में शार्ट सर्किट से आग लगी लेकिन उसमें रसोई के लिए प्रयोग किये जा रहे सिलेंडर को भी लगी आग अपने चपेट में ले लिया जिससे कोई आग बुझाने  के लिए आगे नहीं आया जिससे देखते- देखते घर गृहस्थी जलकर नष्ट हो गयी।

घटना की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र, नायब तहसीलदार  रवि यादव , पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत आनन्दनगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रविन्द्र श्रीवास्तव सहित कोतवाल फरेंदा संजय मिश्रा अपने दल बल के मुस्तैद हो पीड़ित परिवार का आंसू पोंछने के लिए आश्वासन दिया और तत्काल पीड़ित परिवारों को नगर अध्यक्ष ने कम्बल आदि उपलब्ध कराया।पूर्व सभासद व भावी नगर पंचायत अध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने आसमान के नीचे जीवन जीने के लिए मजबूर पीड़ित परिवारों को तत्काल अहैतुक सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है।

Exit mobile version