Crime: दहेज दानवों ने पार की हैवानियत की हदें, पति ने परिवार संग किया दिल दहला देने वाला काम
भारत में दहेज के लालच में कोई ना कोई बेटी आये दिन बली चढ़ती है। दहेज का लालच कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर..
महराजगंजः जिले में एक बार फिर से दहेज दानवों की करतूत सामने आई है। नगर से सटे गबड़ुआ गांव में रहने वाले एक परिवार की बहू ने अपने पति और सास के खिलाफ दहेज की मांग समेत कई संगीन अपराधों में केस दर्ज करवाया है। दरअसल मामला सिर्फ दहेज मांगने तक सीमित नहीं है, दहेज लोभियों ने जो घिनौनी हरतक की, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।
गाजिया खातून पत्नी फरहत अली ने अपने पति और ससुर यासीन खान, जेठ रमजान अली, सास सलीकून निशा और जेठानी राबिया खातून के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे। उसके लिए उन लोगों ने पीड़िता के जेवर भी भेज दिए बाद में परिवार के लोग यह धमकी देने लगे कि या तो अपने बाप से पैसे ले कर दो या फिर अपने मायके चली जाओ।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
सब्र की इंतहा तब टूट गई जब पति के साथ ससुराल के सारे लोग पीड़िता के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जलाने जा रहे थे। फिर किसी तरह अपनी जान बचाकर घर के बगल में रह रहे गांव के प्रधान और बाकी लोगों से मदद मांग कर पुलिस के पास पहुंची।
मामला कोतवाल के संज्ञान में हैं, उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए परिवार वालों को पकड़ने के लिए पुलिस भेजा और बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले में पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल वो कोतवाली में है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दोस्त की हत्या कर नहर में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि उक्त प्रकरण में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -264/20, धारा 323,504,506,307,498 A IPC , 3/4DP act पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।