Site icon Hindi Dynamite News

झारखंड के राज्यपाल ने रजनीकांत से की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच हुई ये खास बात

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने मित्र और अनुभवी अभिनेता रजनीकांत से यहां राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की मेजबानी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झारखंड के राज्यपाल ने रजनीकांत से की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच हुई ये खास बात

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने मित्र और अनुभवी अभिनेता रजनीकांत से यहां राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की मेजबानी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया मंच 'एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से बैठक की कई तस्वीरें साझा की।

राधाकृष्णन ने बुधवार को अपने पोस्ट में लिखा ''रांची आगमन पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान व्यक्ति तथा सुपरस्टार रजनीकांत से कल राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं झारखंड की महान धरती पर उनका हृदय से स्वागत करता हूं।''

रजनीकांत पिछले हफ्ते और अपनी नवीनतम फिल्म 'जेलर' की रिलीज के कुछ दिनों बाद उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे।

नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित, 'जेलर' 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है।

इस फिल्म में विनायकन और राम्या कृष्णन भी हैं।

Exit mobile version