Site icon Hindi Dynamite News

निमंत्रण नहीं मिलने के कारण सचिवालय के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं राज्यपाल, पढ़िये पूरा अपडेट

तेलंगाना राजभवन ने मंगलवार को कहा कि राज्य के नए सचिवालय परिसर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को ‘‘कोई निमंत्रण नहीं’’ भेजा गया था और यह उनके इस आयोजन में भाग नहीं लेने का कारण है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निमंत्रण नहीं मिलने के कारण सचिवालय के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं राज्यपाल, पढ़िये पूरा अपडेट

हैदराबाद: तेलंगाना राजभवन ने मंगलवार को कहा कि राज्य के नए सचिवालय परिसर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को ‘‘कोई निमंत्रण नहीं’’ भेजा गया था और यह उनके इस आयोजन में भाग नहीं लेने का कारण है।

राजभवन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन ‘‘निराधार और झूठे’’ आरोपों का खंडन किया कि सरकार ने नए सचिवालय भवन के उद्घाटन के लिए राज्यपाल को निमंत्रण दिया था और वह इसके बावजूद समारोह में शामिल नहीं हुईं।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘राजभवन यह स्पष्ट करता है कि नए सचिवालय भवन के उद्घाटन के लिए राज्यपाल को कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया था और यह नए सचिवालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति का सटीक और एकमात्र कारण है।’’

नए तेलंगाना सचिवालय का उद्घाटन 30 अप्रैल को हुआ था।

Exit mobile version