Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने दी ये बड़ी राहत, जानिये नई घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं के लिए ईंधन अधिभार (फ्यूल सरचार्ज) को समाप्त करने की बड़ी घोषणा बृहस्पतिवार को की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने दी ये बड़ी राहत, जानिये नई घोषणा

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं के लिए ईंधन अधिभार (फ्यूल सरचार्ज) को समाप्त करने की बड़ी घोषणा बृहस्पतिवार को की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य के सभी उपभोक्ताओं के लिए ईंधन अधिभार समाप्त करने की घोषणा करता हूं। इससे 2,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को 2,500 करोड़ रुपये देगी।

उन्होंने कहा कि यह जनता की मांग भी थी और अब चाहे वह कृषि हो या घरेलू उपभोक्ता, कोई ईंधन अधिभार नहीं लगेगा।

मुख्यमंत्री ने यहां बिड़ला सभागार में 'इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना' की शुरुआत पर यह घोषणा की।

Exit mobile version