नई दिल्ली: चुनाव नतीजों के बाद नई 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। लोकसभा सत्र शुरू होने के तीन दिन बाद यानी 27 जून से राज्य सभा का सत्र भी शुरु होगा।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को संसद के नये सत्र का ऐलान किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोकसभा का सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा जबकि राज्य सभा का सत्र 27 जून से 3 जुलाई तक होगा।
इस दौरान नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जायेगी।
संसद सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगी।

