Site icon Hindi Dynamite News

आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्षेत्ररक्षण काफी खराब था

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण काफी लचर रहा और इस विभाग में सुधार के लिए काम जारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्षेत्ररक्षण काफी खराब था

मुंबई:  भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण काफी लचर रहा और इस विभाग में सुधार के लिए काम जारी है।

भारतीय महिला टीम को इससे आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार नौवीं श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने शनिवार को यहां क्षेत्ररक्षण में कई गलतियां की और सात कैच छोड़े। इसके बाद बल्लेबाजों के जूझने से टीम को तीन रन से हारकर श्रृंखला गंवानी पड़ी।

आस्ट्रेलिया ने भारत में कभी भी वनडे श्रृंखला नहीं गंवायी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मजूमदार ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘हम क्षेत्ररक्षण मजबूत करने की प्रक्रिया में हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने करीब छह कैच छोड़े। खेल में यह हमेशा होता है, यहां तक कि प्रतिद्वंद्वी टीम ने भी कुछ कैच छोड़े। लेकिन हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं। अगर हमें इस श्रृंखला के बाद समय मिलता है तो हम क्षेत्ररक्षण और फिटनेस सुधारने में काफी समय देंगे। ’’

Exit mobile version