Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Protest: एक साल से चल रहा किसान आंदोलन खत्म, विजय दिवस मनाकर इस दिन घर वापसी करेंगे किसान, इस तरह बनी बात

एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन आखिरकार खत्म हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा और मोदी सरकार के बीच सहमति बन गई है, जिसके बाद किसानोौं ने घर वापसी पर सहमति जता दी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Protest: एक साल से चल रहा किसान आंदोलन खत्म, विजय दिवस मनाकर इस दिन घर वापसी करेंगे किसान, इस तरह बनी बात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक साल से अधिक समय से चला आ रहा किसान आंदोलन आखिकार अब खत्म हो गया है।  केंद्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसानों ने घर वापसी पर सहमति जता दी है। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह अंतिम फैसला लिया गया है। किसान शनिवार यानि 11 दिसंबर को घर वापसी करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व यानि गुरु नानक जयंती के अवसर पर तीनों कृषि कानून की वापसी का ऐलान किया था और अब शीतकालीन सत्र में उसे वापस ले लिया गया है।

किसान संगठन एमएसपी की गारंटी सहित तमाम किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर अड़े थे लेकिन अब मोदी सरकार ने किसानों की लगभग सभी मांगे मान ली है, जिसकी कृषि सचिव के हस्ताक्षर से चिट्ठी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही 378 दिनों से चल रहा किसानों का यह आंदोलन अब खत्म हो गया है।

Exit mobile version