Site icon Hindi Dynamite News

गुरु नानकदेव से जुड़े स्थल को बौद्ध मंदिर में बदलने की कवायद, एनसीएम ने मांगी रिपोर्ट, जानिये पूरा मामला

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की इस दलील पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि मेचुका में गुरु नानक देव से जुड़े एक ऐतिहासिक स्थल को बौद्ध मंदिर में तब्दील कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुरु नानकदेव से जुड़े स्थल को बौद्ध मंदिर में बदलने की कवायद, एनसीएम ने मांगी रिपोर्ट, जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की इस दलील पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि मेचुका में गुरु नानक देव से जुड़े एक ऐतिहासिक स्थल को बौद्ध मंदिर में तब्दील कर दिया गया है।

एनसीएम की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, आयोग ने ‘‘अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में गुरु नानक देव से जुड़े ऐतिहासिक स्थल को बौद्ध मंदिर में तब्दील करने’’ के संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष डॉ. सरदार हरजिंदर सिंह धामी के प्रतिवेदन का संज्ञान लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बयान के अनुसार, ‘‘ चूंकि इस तरह की घटनाएं सिख समुदाय की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती हैं और उनके बीच भेदभाव की भावना उत्पन्न करती हैं, इसलिए आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव को 24 अप्रैल 2023 को एक पत्र भेजकर आयोग के समक्ष विचारार्थ मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।’’

बयान में एनसीएम ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की है।

Exit mobile version