Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दुर्गा मंदिर में भक्तों ने किया सुंदरकांड का रसपान

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ जनपद भी राममय हो उठा। दुर्गा मंदिर में भक्तों ने सुंदरकांड का रसपान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दुर्गा मंदिर में भक्तों ने किया सुंदरकांड का रसपान

महराजगंजः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशियों से नगर का वातावरण राममय हो गया। राम के जयघोष से हर चप्पा-चप्पा गुंजायमान रहा। अलग-अलग तरीकों से रामभक्तों द्वारा खुशियां व्यक्त की गईं। नगर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जय श्रीराम के नारों से गूंजा जनपद 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार को मंदिरों से लेकर दुकानों के अलावा नगर की सडकों पर युवाओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जय श्रीराम के नारे लगाए। रामभक्तों के नारों से पूरा वातावरण भक्ति के रंग में सराबोर दिखा।

दुर्गा मंदिर पर सुंदरकांड
नगर के दुर्गा मंदिर पर हनुमंत सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सुंदरकांड की किताबें भक्तों को वितरित कर माइक द्वारा रामभक्तों ने सुंदरकांड पाठ का रसपान कराया। 

भक्तों ने देखा लाइव प्रसारण 
नगर के दुर्गा मंदिर पर रामभक्तों ने अयोध्या के रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री के भाषण को भी भक्तों ने सुना। यहां पर हनुमंत सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बडे पर्दे पर अयोध्या के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की थी। 

दो चरणों में नगर में हुए कार्यक्रम
नगर में सुबह से ही दोपहर तक जुलूस, सुंदरकांड, कीर्तन आदि कार्यक्रमों का आयोजन चला। इसके बाद शाम को छह बजे से नगर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। कुछ रामभक्तों द्वारा सुबह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया।  

दिनभर सफाईकर्मी भी रहे मुस्तैद
नगर पालिका के सफाईकर्मी भी उत्साहित होकर पूरे दिनभर सडकों की सफाई करते दिखाई दिए। यही नहीं सफाई वाहन भी कूडा एकत्र करते रहे। 

मेले जैसा रहा दृश्य
दुर्गा मंदिर के पीछे खाली मैदान के अलावा पूरे नगर में रामभक्तों के क्रियाकलापों और दुकानदारों द्वारा सजाई गईं आकर्षक दुकानों से नगर में मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। 

Exit mobile version