Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगरः ठंड में अलाव की कमी और कम्बल वितरण मे देरी पर भड़के मंडलायुक्त

बस्ती मंडल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने शोहरतगढ़ तहसील के निरीक्षण के दौरान कम्बल वितरण में शिथिलता और पूरे तहसील क्षे़त्र में मात्र दस स्थानों पर अलाव जलने की सूचना पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने तत्काल कम्बल वितरण के निर्देश दिये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगरः ठंड में अलाव की कमी और कम्बल वितरण मे देरी पर भड़के मंडलायुक्त

सिद्धार्थनगरः बस्ती मंडल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने शोहरतगढ़ तहसील के निरीक्षण के दौरान कम्बल वितरण में शिथिलता और पूरे तहसील क्षे़त्र में मात्र दस स्थानों पर अलाव जलने की सूचना पर कड़ी नाराजगी जताई है और कम्बल वितरण तत्काल करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील क्षेत्र के 366 गांव के बीच मात्र दस स्थानों पर अलाव जलने, शासन द्वारा प्राप्त 1910 कंबलों में 1260 के ही वितरित होने पर नाराजगी जताई। मौके पर उप-जिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह को अलाव की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि इन कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बाढ़ प्रभावित गावों के बारे में भी ली जानकारी 

मंडलायुक्त ने बाढ़ प्रभावित 135 गांव के रुके हुए वसूली के बारे में भी जानकारी ली। उपजिलाधिकारी कक्ष में मंडलायुक्त ने बारीकी से घंटों तक विभिन्न योजनाओं के संचालन, आईजीआरएस की शिकायत निस्तारण व शासन द्वारा प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्यों को समय रहते पूर्ण कराने का निर्देश दिया। 

तहसीलदार न्यायालय की मरम्मत का आदेश

मंडलायुक्त ने तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य की सराहना भी की। तहसील पर पहुंचे मंडलायुक्त ने खतौनी कक्ष में काश्तकारों की भूमि के दाखिल खारिज की स्थिति व पेंडिंग के बारे में जानकारी ली। तहसीलदार न्यायालय में दरवाजे व प्लास्टर के टूटे हुए मिलने पर मरम्मत कराने की बात कही।

Exit mobile version