कलयुगी मां-बाप का कारनामा, दो बेटियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़ हुए गायब, जानिये पूरा मामला

इंदौर में एक दम्पति उनकी दो बेटियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर गायब हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2023, 3:19 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश): इंदौर में एक दम्पति उनकी दो बेटियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर गायब हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि चारों बच्चे शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के सामने रविवार रात लावारिस हालत में बिलखते मिले।

उन्होंने बताया कि इन बच्चों में दो वर्षीय बालक, चार वर्षीय बालक, छह वर्षीय बालिका और आठ वर्षीय बालिका शामिल हैं।

थाना प्रभारी के मुताबिक, बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे बड़वानी जिले के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता यह कहकर उन्हें लावारिस छोड़ गए कि वे थोड़ी देर में खाना लेकर आते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों बच्चों को बालकों के हितों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था 'चाइल्डलाइन' को आगामी विधिक प्रक्रिया के लिए सौंपा है और उनके माता-पिता की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 1 May 2023, 3:19 PM IST

No related posts found.