Site icon Hindi Dynamite News

मैसुरु दशहरा रैली के प्रमुख आकर्षणों में शुमार हाथी ‘बलराम’ की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मैसुरु की प्रसिद्ध दशहरा रैली के प्रमुख आकर्षणों में शुमार हाथी ‘बलराम’ की मौत पर शोक जताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैसुरु दशहरा रैली के प्रमुख आकर्षणों में शुमार हाथी ‘बलराम’ की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मैसुरु की प्रसिद्ध दशहरा रैली के प्रमुख आकर्षणों में शुमार हाथी ‘बलराम’ की मौत पर शोक जताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कई सालों तक गजराज बलराम मैसूर में प्रतिष्ठित दशहरा समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। लोग उन्हें मां चामुंडेश्वरी की मूर्ति ले जाने के लिए याद करते हैं। उनकी मौत दुखद है।’’

प्रधानमंत्री ने कन्नड़ भाषा में इसे ट्वीट किया और ‘बलराम’ की एक तस्वीर साझा की।

उल्लेखनीय है कि मैसुरु में विजयादशमी का पर्व 10 दिनों तक बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इसके आखिरी दिन मनाए जाने वाले उत्सव को जम्बू सवारी के नाम से जाना जाता है। इस दिन सारी निगाहें बलराम नामक गजराज पर टिकी होती थीं।

इस हाथी के साथ ग्यारह अन्य हाथी भी रहते हैं, जिनकी विशेष साज-सज्जा की जाती है। इस उत्सव को अम्बराज भी कहा जाता है। इस मौके पर भव्य जुलूस निकाला जाता है, जिसमें बलराम पर चामुंडेश्वरी देवी की प्रतिमा को रख कर मैसुरु नगर भ्रमण कराया जाता है।

Exit mobile version