Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Delhi: बहू ने प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश, गला रेतकर सास-ससुर को मार डाला, जानिए पूरा मामला

पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Delhi: बहू ने प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश, गला रेतकर सास-ससुर को मार डाला, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि दंपति की हत्या के आरोप में उनकी बहू को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय र्तिकी ने बताया कि राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) सोमवार को सुबह मृत पाये गये और उनके घर से करीब पांच लाख रुपये और अन्य कीमती सामान गायब मिले।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मोनिका के विवाहेत्तर संबंध थे। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी तथा उसने अपने ससुराल वालों को खत्म करने और कीमती सामान लेकर भागने की साजिश रची थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि महिला का प्रेमी और उसका साथी रविवार शाम करीब सात बजे घर में घुसे और वे छत पर छिपे हुए थे।

उन्होंने बताया कि महिला के प्रेमी और उसके एक साथी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि बुजर्ग पति-पत्नी भूतल पर रहते थे और उनका बेटा रवि रतन अपनी पत्नी एवं छह साल के बेटे के साथ पहले तल पर रहता था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राधेश्याम करोल बाग स्थित दिल्ली सरकार के एक विद्यालय से उप-प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे और यह परिवार इस मकान में 38 साल से रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि घर से कुछ गहने एवं साढ़े चार लाख रुपये नकद गायब हैं।

तिर्की ने बताया कि राधेश्याम ने अपने मकान के पिछले हिस्से को बेचने के लिए पांच लाख रुपये का बयाना लिया था।

पुलिस के अनुसार, रतन रविवार रात साढ़े दस बजे अपने माता-पिता से मिला था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है।

Exit mobile version