महराजगंज जनपद वासियों में नये साल के स्वागत को लेकर भारी उत्साह, नववर्ष के जश्न के लिये कर रहे ये खास तैयारियां

यूपी के महराजगंज जनपद के लोग नए वर्ष के जश्न की व्यापक तैयरियों में जुटे हुए हैं। कई लोग जहां शक्तिपीठों के दर्शन से नये साल की शुरूआत करेंगे वहीं कई लोग घर पर भजन-कीर्तन के साथ नव-वर्ष का स्वागत करने को आतुर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2022, 6:28 PM IST

महराजगंजः नए वर्ष की स्वागत को लेकर शहर से लेकर जनपद के हर कस्बे से लेकर गांवों में लोगों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। किसी ने पिकनिक पर जाने काा कार्यक्रम तैयार किया है तो किसी के दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ होगी। कई लोगों को घर भजन-संकीर्तन के साथ नववर्ष का उत्सव मनेगा। हर कोई अपने तरीके से नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने की योजना में जुटा है। इसके लिये घरों में लजीज व्यंजन बनाने को मीनू तैयार करने के साथ लोगों ने बाजार में खरीदारी तेज कर दी है।

शक्तिपीठों के दर्शन को उमड़ेगी भीड़ 

अधिकांश लोगों ने शक्तिपीठों व दार्शनिक स्थलों पर जाने की योजना बनाई है। बहुत से लोग कुशीनगर, गोरखनाथ मंदिर, नेपाल के बुटवल, पोखरा, दाउने देवी मंदिर जाकर अपनी खुशियां बाटेंगे। इस दिन फरेंदा का प्रेम पोखरा भी गुलजार रहेगा। आद्रवन लेहड़ा देवी मंदिर पर भी भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। 

हर पिकनिक स्पाट पर रहेगी पुलिस की नजर 

नए वर्ष में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पिकनिक स्पॉट पर नजर बनाए हुए हैं। हर स्पॉट पर पुलिस व महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। सभी जिम्मेदारों को हर गतिविधियों को प्राथमिकता से लेने का सख्त निर्देश दिया गया है।

Published : 
  • 27 December 2022, 6:28 PM IST

No related posts found.