Site icon Hindi Dynamite News

मुख्यमंत्री कार्यालय पर’ पुलिस को नियंत्रित करने का आरोप, जानिये केरल का ये मामला

केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी दल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके कार्यालय में कुछ लोगों की एक मंडली पुलिस को नियंत्रित कर रही है न कि मुख्यमंत्री। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुख्यमंत्री कार्यालय पर’ पुलिस को नियंत्रित करने का आरोप, जानिये केरल का ये मामला

तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी दल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके कार्यालय में कुछ लोगों की एक 'मंडली' पुलिस को नियंत्रित कर रही है न कि मुख्यमंत्री।

यह आरोप पुलिस के अत्याचारों को लेकर विधानसभा में चल रही चर्चा के दौरान यूडीएफ द्वारा लगाए गए। विपक्षी दल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिये सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी।

इस महीने की शुरुआत में कथित मादक पदार्थ रखने के आरोप में पकड़े गये एक व्यक्ति की हिरासत में हुई मौत का जिक्र करते हुए विपक्ष ने आरोप लगाया कि पीड़ित को मलप्पुरम के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष दस्ते 'डिस्ट्रिक्ट एंटी-नारकोटिक स्पेशल एक्शन फोर्स' (डीएएनएसएएफ) ने बेरहमी से पीटा था।

विपक्ष ने पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने की मांग की।

विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयन ने कहा कि हिरासत में मौत का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह सरकार किसी भी परिस्थिति में पुलिस थानों में लोगों के खिलाफ किसी भी हमले या बल प्रयोग को बर्दाश्त नहीं करेगी।'

उन्होंने कहा कि मामले में कोई भी दोषी सजा से बच नहीं पाएगा।

मुख्यमंत्री के बयान के बाद विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यवाही स्थगित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विपक्षी विधायकों ने विरोध जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वीडी सतीसन ने बहिर्गमन के दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वामपंथी प्रशासन ने पुलिस का 'राजनीतिकरण' किया है।

सतीसन ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नहीं बल्कि उनके कार्यालय में एक 'मंडली' है जो पुलिस को नियंत्रित कर रही है और यह तय कर रही है कि इसे कैसे काम करना चाहिए।

Exit mobile version