Site icon Hindi Dynamite News

‘शिक्षा की जरूरत’ पर पुलिसकर्मी के वीडियो की मुख्यमंत्री ने की सराहना, जानिये पूरा मामला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो की सराहना की है जिसमें एक पुलिस उप-निरीक्षक 'शिक्षा की जरूरत' समझाते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘शिक्षा की जरूरत’ पर पुलिसकर्मी के वीडियो की मुख्यमंत्री ने की सराहना, जानिये पूरा मामला

चेन्नई:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो की सराहना की है जिसमें एक पुलिस उप-निरीक्षक 'शिक्षा की जरूरत' समझाते नजर आ रहे हैं।

इस संबंध में एक तमिल दैनिक की एक रिपोर्ट को टैग करते हुए, मुख्यमंत्री ने तिरुवल्लुर जिले के पेन्नालुरपेट्टई के प्रशिक्षु उप-निरीक्षक परमासिवम की सराहना की।

वायरल वीडियो में, पुलिसकर्मी एक छोटे से इलाके में रह रहे अभिभावकों से उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में उन्हें स्कूलों में मिलने वाले भोजन की व्यवस्था सहित विभिन्न सरकारी पहलों को समझाता हुआ देखा जा सकता है।

इसके अलावा, उन्हें संबंधित अधिकारियों से बात करके माता-पिता को किसी भी तरह की मदद करने का वादा करते हुए भी सुना जा सकता है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें वह रिपोर्ट मिली जिससे उन्हें बहुत खुशी हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'पुलिस विभाग का काम सिर्फ अपराध की रोकथाम करना ही नहीं है, बल्कि एक अच्छे समाज को आकार देने में भी उनकी अहम भूमिका है।'

Exit mobile version