Site icon Hindi Dynamite News

Gold Smuggling: सीमा पार से सोना तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, ट्रक से करोड़ों के बिस्कुट जब्त, जानिये पूरी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक ट्रक से 3.12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Smuggling: सीमा पार से सोना तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, ट्रक से करोड़ों के बिस्कुट जब्त, जानिये पूरी कार्रवाई

बारासात: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक ट्रक से 3.12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पेट्रापोल चौकी पर एक ट्रक की तलाशी के दौरान बीएसएफ की 145 बटालियन के जवानों को वाहन के अलग-अलग हिस्सों में छिपाए गए सोने के बिस्कुट के दो पैकेट मिले।

अधिकारियों के मुताबिक, बांग्लादेश से भारत आया यह ट्रक खाली था।

उन्होंने बताया कि ट्रक से 5.24 किलोग्राम वजन के सोने के 45 बिस्कुट जब्त किए गए और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version